November 7, 2025

CG – ट्रेन में मिला सोना ही सोना! 3.37 करोड़ का खजाना देखकर चकराया RPF का माथा

0
Copy-of-Copy-of-Copy-of-अडर-ब्रिज-में-पानी-की-पानी-में-अन्डर-ब्रिज_20251014_160034_0000.jpg

रायपुर/नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मंडल टास्क टीम, नागपुर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में की गई कार्रवाई के दौरान लगभग 3.37 करोड़ रुपये मूल्य की सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। यह कार्रवाई आमगांव और गोंदिया स्टेशन के बीच की गई, जब ट्रेन स्लीपर कोच S-06 में एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RPF को पहले से मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ट्रेन में कोई यात्री अवैध तरीके से कीमती आभूषण ले जा रहा है। इसके बाद RPF टास्क टीम ने गोंदिया स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, टीम ने संदिग्ध यात्री की पहचान कर तलाशी ली।

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष) के रूप में हुई, जो श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया का निवासी बताया जा रहा है। जब RPF टीम ने उसके बैग की जांच की तो उसमें से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए।

जांच में सामने आया कि बैग से 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी, जिसकी अनुमानित कीमत 3.27 करोड़ रुपये है, और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी, जिसकी कीमत लगभग 10.44 लाख रुपये है, बरामद की गई। कुल मिलाकर बरामद आभूषणों की कीमत करीब 3.37 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पूछताछ के दौरान आरोपी नरेश पंजवानी ज्वेलरी के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या खरीद रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद RPF अधिकारियों ने मामला गंभीरता से लेते हुए बरामद माल को सुरक्षित जब्त कर लिया।

RPF पोस्ट गोंदिया ने आगे की जांच के लिए मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर को सौंप दिया। DRI की टीम ने मौके पर पहुंचकर सोने-चांदी की ज्वेलरी को कब्जे में ले लिया और कस्टम एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, DRI अब यह जांच कर रही है कि बरामद आभूषणों का संबंध किसी बड़े नेटवर्क या तस्करी गिरोह से तो नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि यह कीमती धातुएं टैक्स चोरी या अवैध व्यापार के जरिए ले जाई जा रही थीं।

इस मामले में RPF की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रखी जाएगी, ताकि रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी कार्य के लिए न किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *