कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लीधान खरीदी की तैयारी को लेकर दिए दिशा निर्देश
कोण्डागांव से बन्नूराम यादव की रिपोर्ट
कोंडागांव ! कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की और आगामी कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की प्रगति समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने आगामी 15 नवम्बर से शुरू हो रहे धान खरीदी की तैयारी को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि अपने धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों के पंजीयन, बारदाने की उपलब्धता, संवेदनशील उपार्जन केंद्रों का चिन्हांकन और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान की आवक पर रोक लगाने हेतु कड़ी निगरानी के साथ जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत पंजीकरण बढ़ाने हेतु गांव-गांव में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजना की जानकारी और लाभ पहुंचाने के लिए विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने कुपोषण उन्मूलन के लिए “वजन त्योहार” एवं “सुपोषण चौपाल” के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों की रिक्तियों को शीघ्र भरने तथा आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने पर बल दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में च्ड म-विद्या के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने अपार आईडी अद्यतन कार्य को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही “चिरायु योजना” के तहत स्वास्थ्य टीमों को नियमित रूप से विद्यालयों का भ्रमण करने और अधिकारियों को विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने के लिए भी कहा।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेयजल आपूर्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनआरएलएम, तथा अन्य विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ गांवों में महिला समूहों द्वारा संचालित किराना दुकानों की स्थापना सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
